Breaking News

सरकार का बड़ फैसला, कोरोना की वजह से फिलहाल टले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए होने वाले चुनाव पर पड़ा है. सरकार ने फिलहाल इन दोनों ही चुनावों को टाल दिया है. यानी फिलहाल ना तो 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर चुनाव होंगे और ना ही 826 ब्लॉक प्रमुख पदों पर कोई वोटिंग होगी. इसके पीछे पंचायती राज मंत्री का तर्क है कि अभी कोरोना के चलते प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है जब प्रदेश में स्थितियां सामान्य होंगी, कोरोना के मामले कम होंगे तो इन दोनों पदों पर चुनाव कराया जाएगा.


पंचायत चुनाव को लेकर दी ये दलील


हालांकि, पंचायत चुनाव के दौरान भी कोरोना के संक्रमण बढ़ने के कारण उस चुनाव को नहीं रोकने पर सरकार की दलील ये है कि वो चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर कराए गए थे और इन 2 पदों पर अप्रत्यक्ष रूप से वोटिंग होनी है. जिसे अब स्थितियां सामान होने पर ही सरकार कराएगी.

रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर (हरदोई)

कोई टिप्पणी नहीं