Breaking News

कोरोना फाइटर को कस्बे के व्यापारी दम्पति ने मास्क, सेनीटाइजर कराया उपलब्ध

 हरदोई नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कार्यरत कर्मचारियों को कस्बे के व्यापारी अरुण गुप्ता व उनकी पत्नी आगे आकर हमारे लिए 24 घंटा कार्य करने वाले कोरोना फाइटरों को मास्क देकर हौसला अफजाई की। जिससे उनका मनोबल कमजोर न पड़े।

बताते चलें कोरोना महामारी के मद्देनजर नगर पंचायत की टीम अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर नगर वासियों के लिए साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर सैनिटाइजेशन, फागिंग, कोविड-19 संक्रमित घरों की बेरिकेडिंग व उनके हालचाल लेने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नगर वासियों में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। यह कर्मचारी सीमित संसाधनों से अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम साथ हैं, की भावना को लेकर नगर के संभ्रांत व्यक्ति आगे आकर उनकी सहायता करते हैं। कर्मचारियों का हौसला अफजाई होता है। व्यापारी अरुण गुप्ता कि इस कदम की सभी नगर वासी सराहना कर रहे हैं।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं