Breaking News

आबकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध कच्ची शराब बरामद हरदोई के संडीला का है मामला



आबकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध कच्ची शराब बरामद हरदोई के संडीला का है मामला

इस कार्रवाई में 4 अभियोग पंजीकृत किए गए, दो को भेजा गया जेल


हरदोई तहसील संडीला के अंतर्गत अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय यस भुसरेड्डी के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश में जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी एवं  बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना बेनीगंज के ग्राम निरंजन पुरवा में दबिश की कार्रवाई की गई। इस दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 400 किलोग्राम लहन, 2 शराब की भट्टिया एवं 1200 ग्राम नौसादर बरामद हुई। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कराया गया तथा शराब  एवं शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लिया गया।  दो व्यक्तियों घनश्याम पुत्र बनवारी,चंद्रपाल पुत्र भीखन दोनों निवासी निरंजन पुरवा के पास 40 लीटर अपमिश्रित मिलावटी शराब,1200 ग्राम नौसादर और शराब बनाने के उपकरण के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।


 आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) व 272 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल दिया गया। दो महिलाओं सीमा पत्नी मुकेश और सुधा पत्नी पंकज को 20 लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। कुल 4 अभियोग पंजीकृत किये गए। इस दौरान आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा मय आबकारी स्टाफ एवं थाना बेनीगंज  उपनिरीक्षक योगेशकुमार  मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं