Breaking News

कैबिनेट मंत्री के वार्ड में एक सप्ताह से आ रहा गंदा पानी


कैबिनेट मंत्री के वार्ड में एक सप्ताह से आ रहा गंदा पानी


कानपुर। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के वार्ड-28 में एक सप्ताह से दूषित पानी आ रहा है। इससे लोगों में आक्रोश का भाव है।


वार्ड-28 हरजेन्दर नगर-2 निवासी अनिल,मिकलानी, अमोल सिंह, हरजिंदर सिंह, अप्पू,गोल्डी, सरबजीत ने बताया कि गंदे और बदबूदार पानी की शिकायत जलकल और क्षेत्रीय पार्षद  से करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जलकल के एक्सईएन योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को एक मोटर फुक गई थी। इस वजह से समस्या है। साथ ही पानी की लाइन में कहीं से सीवर लाइन भी जुड़ने का संदेश है। उन्होंने बताया कि लाईन को चेक कराकर मोटर को मरम्मत के लिए भेजा गया है। कल तक समस्या का समाधान हो जाएगा।


रिपोर्ट :- अनुराग गुप्ता, ब्यूरो चीफ, कानपुर

कोई टिप्पणी नहीं