Breaking News

ट्रांसफार्मर खराब होने से पंद्रह दिनों से गांव में अंधेरा

ट्रांसफार्मर खराब होने से पंद्रह दिनों से गांव में अंधेरा


हरदोई  विद्युत उपकेंद्र बघौली के अंतर्गत ग्राम सेमरा कलां (महरी) में पंद्रह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है। ग्रामीणों के दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खराब ट्रांसफार्मर समय से बदले जाने के दावे बघौली क्षेत्र में खोखले साबित हो रहे हैं। बघौली स्थित 33/11 केवीए उपकेंद्र के मतुआ फीडर के ग्राम सेमरा कलां में प्राथमिक विद्यालय के पास व बेचेलाल राठौर के घर व दूध डेयरी के सामने सौभाग्य योजना के तहत 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले पंद्रह दिनों से खराब पड़ा है। इस ट्रांसफार्मर से लगभग दो दर्जन से अधिक घरों में विद्युत आपूर्ति होती है। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 व विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार अवगत कराया, लेकिन अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। सेमरा कलां निवासिनी उचित दर विक्रेता चंद्रकली ने बताया कि उनके घर को इसी ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति होती है। पन्द्रह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण भीषण गर्मी से पूरा परिवार परेशान है। वहीं खाद्यान्न वितरण के लिए ईपास मशीन को चार्ज होना जरूरी होता है। विद्युत आपूर्ति न होने के कारण दूसरे मोहल्ले में जाकर मशीन चार्ज करनी पड़ रही है। जिसके चलते खाद्यान्न वितरण में काफी असुविधा हो रहीं है। वहीं ईपास मशीन चार्ज न हो पाने की वजह से काफी लोग रोज राशन लेने से वंचित हो रहें हैं। सेमरा कलां निवासी सुरेंद्र पाल सिंह (सेवानिवृत्त बैंक कर्मी) ने बताया गांव का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए टोल फ्री नंबर 1912, विभागीय अधिकारी व लाइनमैन को दर्जनों बार कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं अरविन्द सिंह नीशू, जितेन्द्र सिंह जीतू, खुशीराम यादव, रामकिशोर यादव व मोनू का कहना है कि पन्द्रह दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलने की कोई सुध नहीं ली जा रही। इससे उन्हें पंद्रह दिन से बिजली आधारित काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद है। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, परंतु घरों में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में काफी असुविधा हो रही है। मामले को लेकर अवर अभियंता के सीयूजी नंबर पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया लाइनमैन से बात करके एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति मिल सके।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं