Breaking News

विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद से निबटने के लिए चाहिए तकनीकी राष्ट्रवाद

विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद से निबटने के लिए चाहिए तकनीकी राष्ट्रवाद

बाल भवन में स्वदेशी जागरण मंच, कानपुर प्रांत के द्वि-दिवसीय कार्यकर्ता विचार वर्ग का समापन

प्रांत के अंतर्गत कुछ पदाधिकारियों को नये दायित्व मिले, कई अन्य कार्यकर्ताओं को दिये गये पद

कानपुर, 29 अगस्त : स्वदेशी जागरण मंच, कानपुर प्रांत के तत्वावधान में आयोजित द्वि-दिवसीय कार्यकर्ता विचार वर्ग का रविवार को समापन हुआ। फूलबाग स्थित बाल भवन में चल रहे इस स्वदेशी विचार वर्ग के दूसरे दिन आयोजित सत्रों में वक्ताओं ने स्वदेशी आंदोलन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किये गये। 

समापन दिवस पर प्रातः 'विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद के दीर्घकालीन हथियार बनाम स्वदेशी जागरण मंच' विषयक सत्र हुआ। इसमें मुख्य अतिथि वीएसएसडी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र अवस्थी ने साम्राज्यवाद की व्याख्या करते हुए इसे शोषण की प्रवृत्ति बताया।

उन्होंने कहा कि विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद विकासशील देशों के शोषण का नाम है। अध्यक्षता कर रहे वीएसएसडी कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष एवं भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अनिल मिश्रा ने साम्राज्यवाद के चार विदेशी हथियार गिनाये- मल्टीनेशनल कंपनियाँ, साम्राज्यवादी देशों द्वारा अविकसित व विकासशील देशों पर नियंत्रण, अंतरराष्ट्रीय शस्त्र व्यापार तथा विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा विकासशील देशों को ऋण वितरण।

उन्होंने कहा कि विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद से निबटने के लिए अपने देश में तकनीकी राष्ट्रवाद की आवश्यकता है। इसके बाद 'हमारा परिवार, मातृशक्ति और उद्यमिता' विषयक सत्र में मुख्य वक्ता स्वामी भरतदास (चित्रकूट) ने सती अनुसुइया द्वारा मंदाकिनी का प्राकट्य कर देने एवं त्रिदेवों को शिशु बना देने की कथाओं का वर्णन करते हुए प्राचीन काल से ही मातृशक्ति का प्रभाव होने की बात कही।

वहीं 'स्वदेशी आंदोलन और स्वदेशी मेला' विषयक समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के पूर्व कुलपति प्रो. अरविंद दीक्षित ने कहा कि राष्ट्र को सक्षम व समृद्ध बनाने का दायित्व हम सबका है। संचालन डॉ. गीता गुप्ता ने किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की कानपुर महानगर इकाई में शुभायु मिश्रा को संयोजक, रश्मि सविता को महिला प्रमुख व निमिषा त्रिपाठी शुक्ला को सह महिला प्रमुख मनोनीत किया गया।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य सचिन शुक्ला ने गणगीत 'चरैवेति चरैवेति...' गाया। इस दौरान मंच के क्षेत्र संयोजक डॉ. शर्वेश पाण्डेय, प्रांत संयोजक पृथ्वीपति सचान, प्रांतीय परिषद सदस्य डॉ. आशीष मिश्रा, फर्रुखाबाद विभाग संयोजक प्रदीप मिश्रा, कन्नौज जिला महिला प्रमुख राधा सिंह, फर्रुखाबाद जिला महिला प्रमुख जूली शुक्ला के अलावा आरएसएस के जिला संघचालक कानपुर उत्तर भाग मोहन अग्रवाल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के डॉ. हरिभाऊ खाण्डेकर, बीएनडी कॉलेज के गणित शिक्षक डॉ. सत्य नारायण मिश्रा, नंद कुमार शुक्ला, आर.के. शुक्ला, प्रमोद कुमार 'श्याम जी', गौरव बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक

कोई टिप्पणी नहीं