पुलिस प्रशासन की बढ़ती दबंगई, होमगार्ड, अपने प्रधान भाई के साथ मिल कर रहा दबंगई : कानपुर देहात
पुलिस प्रशासन की बढ़ती दबंगई, होमगार्ड, अपने प्रधान भाई के साथ मिल कर रहा दबंगई : कानपुर देहात
कानपुर देहात,थाना गजनेर अन्तर्गत्त होमगार्ड ने अपने दबंग प्रधान भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीट दिया।थाने में सुनवाई न होने पर दम्पत्ति ने नवाबगंज स्थित कार्यालय में आकर IG मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई है।कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के भागीरथ पुर की रहने वाली बबली देवी ने आईजी मोहित अग्रवाल को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उंसने ग्राम प्रधान मनोज से अपनी कॉलोनी की बात की थी जिस पर मनोज गुस्सा हो गए और गाली गलौज करने लगे।
जिसके बाद प्राथनी वापस अपने घर आ गयी।जिसके बाद ग्राम प्रधान मनोज अपने बड़े भाई होमगार्ड बाबूराम ,इंद्र पाल आकाश और नागेंद्र के साथ उंसके घर मे घुस गए और उसके और उसके पति रवि को लाठी डंडों से पीटा।पिटाई से उंसके पति रवि को काफी चोटें आई जिसके बाद वह गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुची जहां पर दबंग होमगार्ड बाबु राम ने रवि के खिलाफ एकतरफा 151 की कार्यवाई करवा दी और जान से मारने की धमकी दी है।
दबंग बाबूराम गजनेर थाने तैनात होने के कारण पीड़ित की सुनवाई नहीं हो पा रही पीड़िता ने उपरोक्त सभी लोगो से जान का खतरा बताते हुए आई जी मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई है।फिलहाल मामले में आईजी ने कार्यवाई का आश्वाशन देते हुए उन्हें थाने भेजा है।
रिपोर्ट :- स्वप्निल तिवारी
कोई टिप्पणी नहीं