प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, फांसी से लटकता मिला शव
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, फांसी से लटकता मिला शव
बिग ब्रेकिंग
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का आज सोमवार को निधन हो गया,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि बाघंबरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी मठ में फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक बाघंबरी मठ में जहां महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटकता मिला, वहां चारो तरफ से गेट बंद मिला. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आत्महत्या बताया है.फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरीजी का निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
रिपोर्ट :- रवि शंकर, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं