Breaking News

240 जवानों के हाथों में होगी कानपुर मेट्रो की सुरक्षा,6 दिनों का होगा प्रशिक्षण,30 जवान तैयार : कानपुर

240 जवानों के हाथों में होगी कानपुर मेट्रो की सुरक्षा,6 दिनों का होगा प्रशिक्षण,30 जवान तैयार : कानपुर

ब्रेकिंग न्यूज

240 जवानों के हाथों में होगी कानपुर मेट्रो की सुरक्षाकानपुर मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा नोएडा मेट्रो स्टेशन परिसर में स्थित दृष्टि प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित 240 एसएसएफ (स्टेट सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों के हाथों होगी। सुरक्षित हाथों में मेट्रो को जल्द शुरू करने के लिए रविवार को 30 जवानों का पहला प्रशिक्षित बैच शहर पहुंच चुका है।छह दिनों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक करने के बाद जवानों को पीएसी (49वीं बटालियन गौतमबुद्ध नगर) की कमांडेंट आईपीएस कल्पना सक्सेना ने प्रमाणपत्र सौंपा। वहीं, दूसरा बैच भी प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। आईपीएस कल्पना सक्सेना ने बताया कि पीएसी कानपुर नगर (37 वीं वाहिनी श्याम नगर) से कुल 240 जवानों को मेट्रो की सुरक्षा के लिए चयनित किया गया था।इन जवानों को एसएसएफ में स्थानांतरित करने के साथ ही प्रशिक्षण के लिए पहले बैच को ट्रेनिंग सेंटर बुलाया गया। कुल 8 बैच तैयार किए गए हैं, जिन्हें क्रम से प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले बैच को 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक प्रशिक्षण दिया गया।


छह दिनों में दिया गया ये प्रशिक्षण 

एक्स-बिस मशीन (लगेज एक्स-रे मशीन), एचएचएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर), डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर), बीडीडीएस (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड), आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), फायर फाइटिंग, सीसीटीवी, सॉफ्ट स्किल, स्टेशन ड्यूटियों आदि का प्रशिक्षण दिया गया। ऐसे हुई यूपी के पहले ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना।

आईपीएस ने बताया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथों में है। लखनऊ मेट्रो की शुरुआत से पहले एसएसएफ के जवानों को दिल्ली के सीआईएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में ही प्रशिक्षण दिया गया था। यूपी में मेट्रो के बढ़ते कद की वजह से यूपी के पहले प्रशिक्षण सेंटर ‘दृष्टि’ की स्थापना नोएडा मेट्रो स्टेशन परिसर में की गई। अधिकारी के अनुसार जल्द ही यूपी में सचिवालय संबंधी भवनों की सुरक्षा के लिए भी एसएसएफ जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा।


रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं