Breaking News

नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआइना करने : हरदोई

नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआइना करने : हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

माधवगंज नगर पालिका अध्यक्ष अनुराग मिश्रा (छोटे भैया) 

बिलग्राम में आज माधवगंज नगर पालिका अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने बिलग्राम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ,घासी रामपुर, करेहका,जरैला, बाड़, कटरी परसोला, मोहान पुरवा, व म्योरा मोड़ आदि का दौरा किया,ग्राम वासियों को हुए नुकसान की जानकारी ग्रामीणों व सम्बंधित क्षेत्र के लेखपाल से ली । प्रभावित ग्रामीणों को खाद्य सम्बन्धी आपूर्ति तत्काल की जायेगी।


रिपोर्ट :- डॉक्टर नन्हे लाल वर्मा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं