बीमारी से परेशान व्यक्ति ने फांसी से लटक दी जान : शुक्लागंज
बीमारी से परेशान व्यक्ति ने फांसी से लटक दी जान : शुक्लागंज
ब्रेकिंग न्यूज
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र डॉक्टर कॉलोनी मोहल्ले में बीमारी से ऊब कर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी।
डॉक्टर कॉलोनी के रहने वाले 55 वर्षीय विजयपाल बीते 15 वर्षों से पेट की बीमारी से परेशान चल रहे थे। रविवार देर रात जीने के पास बनी गैलरी में कुंडे के सहारे चादर से फंदा डालकर फांसी पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सोमवार सुबह पत्नी रीता ने जब पति को फांसी के फंदे से लटका देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। शोर सुनकर घर वाले जग गए घर के बाहर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई परिवार वालों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिवंगत व्यक्ति का एक 25 वर्षीय बेटा शशांक पाल है जो ट्रांसपोर्ट का काम करता है व एक बेटी सौम्या पाल है जो बीएड कर रही है।
विनय नगर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव ने बताया कि दिवंगत स्वजन का कहना है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते फांसी लगा ली।
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं