कानपुर - झांसी रेल मार्ग पर दौड़ी पहली मेमू ट्रेन,यात्री बोले आरामदायक
कानपुर - झांसी रेल मार्ग पर दौड़ी पहली मेमू ट्रेन,यात्री बोले आरामदायक
ब्रेकिंग न्यूज
Indian Railways कानपुर झांसी रेल रूट पर दौड़ी पहली मेमू ट्रेन यात्रियों को सफर अलग अहसास बोले आरामदायक कानपुर झांसी रेल रूट पर इलेक्ट्रिक लाइन होने के बाद मेमू ट्रेन की तैयारियां काफी पहले शुरू हो गई थीं और आखिर पहली मेमू का सफर शुरू हो गया पहली ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने अनुभव साझा करते हुए खुशी जताई जालौन जेएनएन कानपुर झांसी रेलखंड पर गुरुवार को पहली बार आठ डिब्बों वाली मेमू ट्रेन दौड़ी हालांकि पहले दिन 36 मिनट की देरी से ट्रेन उरई स्टेशन पर पहुंची एक मिनट स्टापेज के बाद झांसी के लिए रवाना हुई यात्रियों ने अनुभव साझा करते हुए सफर को आरामदायक बताया खुशी जताते बोले अलग ही अहसास था कब सफर कट गया पता ही नहीं चला उरई से झांसी जाने के लिए 32 यात्रियों ने टिकट खरीदें जिससे रेलवे को 1405 रुपये आय की प्राप्ति हुई कानपुर झांसी रेल खंड के इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा होने के बाद मेमू ट्रेन के संचालन की मांग जोर पकड़ रही थी और तैयारियां भी शुरू हो गई थीं हालांकि कुछ कारण होने की वजह से मेमू के संचालन में देरी हुई लेकिन गुरुवार को आखिर मेमू ट्रेन पटरी पर आ ही गई मेमू ट्रेन कानपुर से सुबह सात बजकर पांच मिनट पर चली थी उरई आने का समय 10 बजकर 55 मिनट का है झांसी पहुंचने का समय दो बजकर 35 मिनट है कानपुर झांसी के बीच में पुखरायां और उरई समेत कई बड़े स्टेशन हैं और हाल्ट हैं जहां से यात्रियों की संख्या काफी रहती है मेमू संचालन शुरू होने के बाद लोकल यात्रियों को खासा सुविधा होगी उरई स्टेशन पर यह ट्रेन 11 बजकर 32 मिनट पर आई है प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन आई तो यहां से चढऩे वाले यात्रियों में सफर को लेकर गजब उत्सुकता थी स्टेशन अधीक्षक एससी अग्रवाल ने कहा कि यह ट्रेन प्रत्येक दिन चलेगी। मेमू ट्रेन के लोको पायलट ओपी सिंह ने बातया कि मेमू ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है यह कम समय में अपनी फुल स्पीड में आ जाती है रोकने की क्षमता अलग ही है कम दूरी में भी रोक सकते हैं दोनों तरफ इंजन होने से ट्रेन को चलाने में मदद मिलती है
Indian Railways
रांची जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के पहिये से निकली चिंगारी औरैया के फफूंद स्टेशन पर रोकी ट्रेन
यात्रियों की जुबानी सफर की कहानी
मेमू ट्रेन में बैठकर यात्रा करने का एक अलग अहसास हो रहा था अन्य ट्रेनों की अपेक्षा यह ज्यादा ही आरामदायक है किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं होती है - आदित्य सैनी
मेमू ट्रेन में बैठने की अच्छी व्यवस्था थी कब सफर बीत गया कुछ पता ही नहीं चला ट्रेन 36 मिनट लेट थी फिर भी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई - विजय कुमार
रिपोर्ट :- आशीष विश्वकर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं