कानपुरवासियों को जल्द मिलेगी इटावा व कानपुर हमीरपुर हाईवे से सौगात
कानपुरवासियों को जल्द मिलेगी इटावा व कानपुर हमीरपुर हाईवे से सौगात
बिग ब्रेकिंग
इटावा और कानपुर हमीरपुर हाईवे को जोड़ने के लिए 54 करोड़ की लागत से बनेगा टू लेन बाईपास कानपुर कानपुरवासियों को जल्द ही एक नए हाईवे का तोहफा मिल सकता है कानपुर हमीरपुर हाईवे को सचेंडी के पास कानपुर इटावा हाईवे से जोडऩे की तैयारी चल रही है इस मार्ग के बन जाने से हमीरपुर हाईवे और कानपुर इटावा हाईवे के बाईपास के रूप में यह दूसरा मार्ग मिल जाएगा. फिलहाल शुरुआत में कानपुर हमीरपुर हाईवे के रमईपुर बाजार से भीमसेन स्टेशन तक एक टू लेन two lane बाईपास बनाया जाएगा इससे पहले सचेंडी से बिधनू के पास आने वाली नहर पर टू लेन सड़क बनी हुई है दरअसल उद्योग विभाग के सहयोग से रमईपुर में करीब सौ हेक्टेयर में मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट की स्थापन की तैयारी चल रही है तो यहां तैयार होने वाले प्रोडक्ट और बनने के लिए यहां कच्चा माल लाने और लोगों को आवागमन को सुगम बनाने के लिए ही रमईपुर से भीमसेन स्टेशन तक टू लेन सड़क बनाई जाएगी दूसरे चरण में इसका चौड़ीकरण किया जाएगा मेगा लेदर क्लस्टर के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी होने वाली है चुकी इस हाईवे को उद्यम विभाग की सहायता से तैयार की जा रहा है इस लिए इसके निर्माण में लगने वाले लागत का भी आधा खर्च विभाग उठाएगा लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इसके निर्माण के लिए सहमति दे दी है उद्योग विभाग की मंजूरी मिलते ही वित्त विभाग की ओर से भी बजट स्वीकृत हो जाएगा इसके निर्माण में कुल 54 करोड़ रुपये लागत आएगी जिसमें 27 करोड़ रुपये का बजट उद्योग विभाग की तरफ से दिया जाएगा इसके निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी अगले महीने यानी दिसंबर में टेंडर जारी कर सकता है जबकि भीमसेन से सचेंडी तक की सड़क दूसरे चरण में चौड़ी की जाएगी।
रिपोर्ट :- आशीष कुमार विश्वकर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं