Breaking News

अन्त्योदय योजना का मज़क उड़ा रहा कोटेदार नहीं किसी उच्चाधिकारियों का डर : प्रतापगढ़

अन्त्योदय योजना का मज़क उड़ा रहा कोटेदार नहीं किसी उच्चाधिकारियों का डर : प्रतापगढ़

ब्रेकिंग न्यूज

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंत्योदय योजना का मजाक उड़ा रहा कोटेदार नहीं है किसी उच्चाधिकारियों का भय

एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार व सूबे की योगी सरकार गरीब परिवारों को डबल राशन वितरण का कार्यक्रम संचालित कर रही है वहीं पर कुंडा कालाकाकर विकास क्षेत्र के ग्राम सभा बरियावां के कोटेदार सहायक मानक यूनिट अनुसार नही कर रहे है राशन वितरण अंत्योदय कार्ड धारकों को 7 किलो ही राशन कर रहे हैं वितरण या एक बहुत बड़ा सवाल है ग्रामीण धर्मराज पुत्र राम प्रताप ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की कार्ड धारक के अनुसार कोटेदार सहायक राशन कार्ड कटवाने की देता है धमकी विरोध करने पर राशन ना देने की देता है धमकी देखना यह है खबर लिखे जाने के बाद अस्थानी विभाग प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।


रिपोर्ट :- अमन विश्वकर्मा,जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं