मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में फहराया गया तिरंगा : बिलग्राम, हरदोई
मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में फहराया गया तिरंगा : बिलग्राम, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
बिलग्राम।26 जनवरी गणतन्त्र दिवस पूरे जोश और खरोश के साथ मनाया जा रहा है । सरकारी अर्ध सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण भी किया जा रहा है । कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मदरसों में भी झंडा फहराने का सिलसिला जारी है। नगर के बाई पास स्थित मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में झंडा रोहण किया गया और कौमी तराने को गाया गया, इस मौके पर सैय्यद हुसैन मियां सैय्यद अफ़ज़ल मियां वाहिदी, सैय्यद फैसल हुसैन वाहिदी मौलाना सुबहानी, हाफिज शाबान, मास्टर शिव कुमार, मो राशिद, वसी अहमद, आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं