पूरे जोश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस : बिलग्राम, हरदोई
पूरे जोश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस : बिलग्राम, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
बिलग्राम। देश भर में पूरे जोश के साथ 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। बिलग्राम नगर सहित पूरे क्षेत्र में भी हर तरफ कौमी तरानों की आवाजें गूंज रहीं है। स्कूल, कालेज, सरकारी अर्ध सरकारी संस्थाओं में पूरी शिद्दत के साथ तिरंगा फहरा कर देश भक्ति का सुबूत पेश किया जा रहा है। नगर के साण्डी रोड स्थित ब्राइट हास्पिटल में भी सुबह ध्वजारोहण कर कौमी तराना गाया गया। इस मौके पर एम डी कमरुल खान, डाक्टर प्रिया, डाक्टर जितेंद्र कुमार, शहनवाज खान, फरान खां, अर्शी, शिफा, अमरीन, निशा, समीर आलम आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं