Breaking News

बिलग्राम सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर की रक्खी गई नींव : हरदोई

बिलग्राम सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर की रक्खी गई नींव : हरदोई

ब्रेकिंग न्यूज

बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला खतरना में 100 साल से अधिक पुराने श्री गुदरनाथ गिरधर नाथ मंदिर का जीर्णीद्वार की नींव शानिवार को सुशीला मिश्रा व उनके बेटे आराध्य मिश्रा के कर कमलों द्वरा रखी गई जिसकी पूजा अर्चना आचार्य रामू बाजपेई ने सम्पन्न कराई पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम क्या गया आराध्य मिश्रा ने बताया है कि सैकड़ों पर पुराना मंदिर गूदर नाथ गिरधर नाथ मंदिर जो की पूरी तरह से याह मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था जोकि नगर के अंदर का याह मंदिर भगवान शंकर का भव्य मंदिर पुनः बनवाया जाएगा मंदिर की प्रबंधक सुशीला मिश्रा ने जानकरी देते हुए बताया है की 1200 वर्ष प्राचीन मंदिर की नींव खोदी गई है और बताया है कि बिलग्राम के चार ऐतिहासिक मंदिरों में से एक श्री गूदड़नाथ गिरधरनाथ का मन्दिर जो लगभग 1200 से अधिक वर्ष प्राचीन है।


रिपोर्ट :- रोहित वर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं