भूमाफियाओं ने पत्रकार पर किया जान लेवा हमला पत्रकार की टूटी गर्दन : बिलग्राम, हरदोई
भूमाफियाओं ने पत्रकार पर किया जान लेवा हमला पत्रकार की टूटी गर्दन : बिलग्राम, हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
हरदोई /बिलग्राम आपको बताते चले कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के श्री जितेंद्र कुमार अर्कवंशी ने कुछ दिन पूर्व अपने गांव में भू माफियाओं के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी जिससे खफा होकर भू माफिया लोगो ने बिलग्राम के कुछ पत्रकारों को धमकियां दी थी कि जिन पत्रकारों ने हम लोगों के खिलाफ खबर प्रकाशित की है हम उसकी जानकारी करके उसे देख लेंगे उसके तीसरे दिन जफरपुर के पत्रकार श्री जितेंद्र अर्कवंशी के पर जान लेवा हमला किया गया
जितेंद्र कुमार पर किए गए हमले की जानकारी पत्रकारो को हुई पत्रकारों ने कभूमाफियो के खिलाफ खबर प्रकाशित कर दी जिससे भूमाफियाओं के हड़कम्प मच गया इधर उधर से पत्रकारों पर दबाव डालकर कई खबरो को डिलीट कराया और हमले की घटना को चुनावी रंजिश बता रहे बल्कि पत्रकार जितेंद्र कुमार अर्कवंशी प्रधान पद का चुनाव नही लड़े थे भूमाफिया व अन्य लोग चुनाव लड़े थे पत्रकार को बता रहे कि जितेंद्र पत्रकार नही है बल्कि जितेंद्र हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर से ग्रामीण क्षेत्र का रिपोर्टर है।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
Merkur 34C - XN Design - XN Design
जवाब देंहटाएंMerkur kadangpintar 34C - XN 인카지노 Design. $299.00. Merkur 34C Safety Razor. Open box.$299.00 · In stock 메리트 카지노 주소