सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत : कानपुर नगर
सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज़
कई घंटों बीत जाने के बाद भी ना हो सकी युवक की अभी तक कोई पहचान
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के धोबिन पुलिया का है जहां बीते दिन रविवार को शाम तकरीबन 7:30 बजे ठेके से शराब पी कर निकले युवक की सड़क पार कर करते वक्त ट्रक की चपेट में आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई मरने वाले की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच की बताई जा रही है ट्रक युवक के सर के ऊपर से गुजर गया जिससे युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे मृतक के चेहरे की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है खबर के साथ युवक का वीडियो व फोटो भेजी गई है जिससे मृतक के शरीर में पहने हुए कपड़े या जूतों से या अन्य किसी माध्यम से किसी को कोई पहचान हो सके तो कृपया कर नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर कॉल कर सूचना दे।
मोoनo- 9695561983
रिपोर्ट :- अनुराग, रिपोर्टर
Ru3u3i3
जवाब देंहटाएं