गांव की अनाथ बालिका व बुजुर्ग महिला को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा : दिव्या द्विवेदी
गांव की अनाथ बालिका व बुजुर्ग महिला को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा : दिव्या द्विवेदी
खबर : माधौगंज,हरदोई
मिशन शक्ति की गोष्ठी में अनाथ बालिका को सरकारी मदद व असहाय बुजुर्ग महिला को कोटेदार से राशन दिलाने का सहयोग किया।
ग्राम पंचायत बघौड़ा में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति की आयोजित गोष्ठी में गांव की असहाय महिला राम श्री ने कहा कि उसका परिवार में सहयोग करने वाला कोई नही है पुत्र व पुत्री की दुर्घटना में मौत हो चुकी है पति को आंखों की रोशनी बहुत कम होने के कारण वह कोई काम नही कर पाते है।इस कारण उसने भरण पोषण की समस्या बताई।मिशन शक्ति प्रभारी महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी व आरक्षी रजनीश शुक्ला ने ग्राम प्रधान मुकेश पाल से कोटेदार से राशन उपलब्ध कराने को कहा। वही गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में एक सात वर्ष की बालिका क्षमा है उसके माता पिता नही रहे बुजुर्ग दादी देखभाल करती है वह भी गरीबी से जूझ रही है।इस मामले में मिशन शक्ति प्रभारी ने प्रधान से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आवेदन कर उसको योजना सड़ लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया।गांव की महिलाओं को सरकारी योजनाओं व उनकी सुरक्षा के बारे कानूनी जानकारी बताई।इस मौके पर लीलावती, सन्तोषी,राम बेटी आदि गांव की महिलाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं