आत्मनिर्भर होगी मातृशक्ति तो आत्मनिर्भर होगा सरोजनी नगर : डॉ. राजेश्वर सिंह
आत्मनिर्भर होगी मातृशक्ति तो आत्मनिर्भर होगा सरोजनी नगर : डॉ. राजेश्वर सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरोजनीनगर विधायक की अभिनव पहल स्वयं सहायता समूहों को प्रदान की सिलाई पीको और इंटरलॉकिंग मशीनें
लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए अभिनव पहल का शुभारम्भ किया है जिसके अंतर्गत क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाने और स्वयं सहायता समूहों को तीन हजार सिलाई मशीन वितरित कर विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है।
इसी क्रम में रविवार को इस अभियान के प्रथम चरण में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरसवां और बिजनौर के महिला स्वयं सहायता समूह क्लस्टरों को सी एस आर के माध्यम से दस मोटराइज्ड सिलाई मशीन बीस मैन्युअल सिलाई मशीन दो इंटरलॉकिंग मशीन और दो पीको मशीन सहित कुल चौतीश मशीनों का वितरण किया
विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा पहले चरण में महिला स्वयं सहायता समूहों के चार क्लस्टरों में बीस मोटराइज्ड व चालीस मैन्युअल सिलाई मशीन चार पीको एवं चार इंटरलॉकिंग मशीन सहित कुल आरसठ मशीनों का वितरण किया जाना है।
सरोजनीनगर विधायक क्षेत्रवासियों के समग्र विकास के लिए दृढ संकल्पित और निरंतर प्रयासरत हैं क्षेत्र के विकास के लिए वे सी एस आर के माध्यम से भी फंड का प्रबंध करते हैं सी एस आरके माध्यम से क्षेत्र में सत्तर से अधिक हैंडपंप लगाये गए हैं साठ लाख रुपये की लगत से दो परिषदीय विद्यालाओं का कायाकल्प किया जा रहा है और सभी परिषदीय विद्यालयों में झूले लगाने का कार्य किया जा रहा है नगर निगम के सभी पंद्रह वार्डों के पार्कों में ओपन एयर जिम की स्थापना सरोजनी नगर सी एच सीऔर पीएचसी में एसी एसी कंप्यूटर फर्नीचर उपलब्ध कराने का कार्य बेटियों की डिजिटल साक्षरता बढ़ने के लिए सभी गर्ल्स कॉलेजों में डिजिटल लैब की स्थापना का कार्य भी सी एस आरके माध्यम से किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्रियों और मुख्यमत्री से भी निरन्तर क्षेत्र के विकास सम्बंधित मांगे और सुझाव रखते हैं जनकल्याण की सभी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों तक पहुंचाने के साथ ही सड़क बिजली पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में महिलाशक्ति को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने की जरूरत है ताकि वो देश की उन्नति में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर सकें डॉ. सिंह ने कहा कि क्षेत्र की बेटियों की पढ़ाई से लेकर रोजगार अथवा स्व-रोजगार दिलाने तथा माताओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं उनका लक्ष्य स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीन उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है इन महिलाओं को कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सिलाई कढाई का प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी एक जिला एक उत्पाद और टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों से जोड़कर सशक्त बनाना है।
रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं