Breaking News

कानपुर देहात में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

कानपुर देहात में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा किया जा रहा चौमुखी विकास

मोदी योगी सरकार बिना भेद भाव के जन जन पहुंचा रही हैं सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर व्यक्ति को मिलना है पूरा लाभ

भारत न्यूज

पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ/कानपुर देहात  भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर देहात  के प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता दूसरे दलों से इसलिए अलग है कि वह प्रशिक्षण के माध्यम से पार्टी की रीति निति से परिचित होने के साथ साथ उसका व्यवहार अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की अपेक्षा परिस्कृत होता है।

 उन्होंने कहा कि यह शिविर ऐसा प्रशिक्षण देता है कि  पड़ोसी का भी ख्याल करना है तथा दीनदयाल उपाध्याय के शब्दों में यह जीवन केवल खाने पीने के लिए नही है बल्कि यह इसलिए भी है कि जो नीेचे के पायदान पर खड़ा है उसे भी ऊपर लाना है जो सबल है वह निर्बल की मदद करेगा और निर्बल है वह थोड़ा प्रयास कर सबल बनेगा दोनो मिलकर काम करेंगे और  वास्तव में यही विकासवाद है और यही अन्त्योदय है अन्त्योदय में लोगों को जोड़कर विकास की ओर ले जाना तथा सरकारी कार्यक्रम का सही क्रियान्वयन कर छोटे लोगों को सबल बनाने का कार्य ही विकासवाद है कार्यकर्ता को जानने की जरूरत है कि उनकी सरकार के कौन कौन कार्यक्रम है तथा उनके माध्यम से छोटे या पिछड़े  लोगों को सबल या आत्म निर्भर बनाया जाय दीनदयाल उपाध्याय ने इसके जरिये से विकासवाद और अन्त्योदय का मूलमंत्र दिया।

डा0 शर्मा ने कहा कि जब मोदी सरकार केन्द्र में आई तो उसने जनधन योजना चलाई जिसके अन्तर्गत बैंकों में अपने खाते खोलना भी था शुरू में लोगों की समझ में यह नही आया किंतु जब किसान को ऋण आदि देने  का पैसा किसान के खाते में सीधे आया तो लोगों की समझ में आया कि जनधन योजना वास्तविक उद्देश्य क्या है राजीव गांधी ने कहा था कि जब केन्द्र सरकार सौ रूपए भेजती है तो किसान को पंद्रह रूपए का लाभ मिलता है किंतु मोेदी जी ने इसके माध्यम से यह  प्रयास किया  कि किसान के खाते में जो सौ रूपया भेजा जाय वह पूरा उसे मिले। इसके लिए उन्होंने यह भी किया कि किसान के खाते को उसके आधारकार्ड से जोड़ दिया।

डा0 शर्मा ने बड़े प्रभावकारी तरीके से बताया कि मोदी ने हर घर में शौचालय योजना को क्यों क्रियान्वित किया तथा किस प्रकार महिलाओं के सम्मान को आगे बढ़ायाउनका कहना था कि मोदी की इस प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं यह बताती हैं कि मोदी में और अन्य में कितना अन्तर है उन्होंने करोनाकाल की स्थिति का जिक्र किया और बताया कि जिस समय अमेरिका  ब्रिटेन जैसे लोग करोना को नियंत्रित करने के लिए जूझ रहे थे क्योंकि वहां पर लगातार मौतें हो रही थी वहीं मोदी ने थाली इसलिए बजवाई कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने करोना से निपटने का एक मूलमंत्र दिया आत्मबल बढ़ाया  और उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जिससे यहां पर यह महामारी उतना विकराल रूप नही ले सकी उन्होंने जनता को अवसाद से निकाला और वैज्ञानिकों को प्रांेत्साहित किया जिससे हिन्दुस्तान में वैैक्सीन बन गई लोगों ने इसका दुःप्रचार किया तो मोदी ने स्वयं वैक्सीन लगवाकर लोगों के अन्दर वैक्सीन के प्रति विश्वास पैदा किया जिससे लोग बेझिझक बैक्सीन लगवाने लगे और महामारी पर नियंत्रण तेजी से होने लगा  उन्होंने बताया कि  रेकार्ड समय में एक सौ तीस करोड लोगों के वैक्सीनेशन का काम पूरा हुआ।उन्होंने करोना काल से लेकर वैक्सीन लगाने के कार्य का विस्तार से वर्णन किया और भारत में इस महामारी से जीतने का मूलमंत्र बताया जिसका क्रियान्वयन मोदी और योगी सरकार ने सुनिश्चित किया मोदी ने स्टैंड अप इन्डिया डिजिटल इन्डिया जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर न केवल सुपात्र को सुविधा मिलना सुनिश्चित किया बल्कि भ्रष्टाचार को रोकने का भी काम किया उनके इसी प्रकार के प्रयास से आज भारत ने विकास में बड़े बड़े देशों से आगे अपना स्थान बनाया।

  उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने कहा कि पिछले आठ सालों में मोदी के प्रयास के कारण ही आज आईटी के क्षेत्र में  भारत दुनिया में सबसे आगे है देश में बनने वाले सौ मोबाइल में सत्तर मोबाइल नोएडा उत्तर प्रदेश में बनते हैं और आज कई देशों को भारत मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है आज इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हिंदुस्तान सबसे आगे हैं सरकार ने हर घर में सोलर लाइट पहुंचाने का प्रयास किया और आज भारत विकास की नई गाथा लिख रहा है।अटल बिहारी वाजपेयी के समय में शुरू की गई चतुर्भुज योजना के कारण तथा पिछलेआठ साल में उसके सही क्रियान्वयन के कारण ही  आज देश में सड़कों का जाल फैल गया है मेट्रो आदि के सही क्रियान्वयन के कारण आज बदला हुआ भारत नजर आता है।

डा0 शर्मा ने कहा आज यहां के विश्वविद्यालयों में  38 देशों के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं उन्होंने सपा शासन काल में उत्तर प्रदेश की स्थिति का दिग्दर्शन कराते हुए योगी सरकार की सफलता का विस्तार से वर्णन किया और कहा कि आज पूंजी निवेश बढ़ा है उन्होंने कहा कि पहले सपाई  खुली दुकान हमारी  बन्द दुकान तुम्हारी का नारा देते थे माफिया सीना तानकर लोगों के मकान पर कब्जा करता था और सरकार उसे प्रश्रय देती थी  उस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश जल रहा था और हालात इतने खराब थे कि मकान के ऊपर खाली करने के लिए लिख दिया जाता था और मकान का स्वामी असहाय था क्योकि उसे किसी प्रकार से मदद नही मिलती थी।

उन्होंने बताया कि पहले हिन्दुस्तान के पड़ोसी पाकिस्तान चीन आदि से गोली चलती थी और भारत उन्हें उनकी भाषा में जवाब नही देता था किंतु मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हालात बदल गए तथा आज गोली का जवाब गोली या गोले का जवाब गोले से ही नही दिया जाता बल्कि पाकिस्तान के आंतंकवादी ठिकानो पर हवाई हमला कर उनके शिविरों को नेस्त नाबूत करने का कार्य किया जाता है उनका कहना था कि आज सशक्त भारत सशक्त प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया के विकसित देशों से मुकाबला कर रहा है आज मोदी और योगी के कारण देश और प्रदेश में जबर्दस्त बदलाव आया है आज उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए घर घर फार्म वितरित किये जा रहे हैं जब कि पहले व्यक्ति को बिजली घर के चक्कर लगाने पड़ते थे।

  पिछली केन्द्र और प्रदेश की सरकारों के कार्यकाल में जन उपेक्षा का उन्होंने विस्तार से खाका खींचा और कहा कि किसी ने कभी सोचा था कि करोना से प्रभावित प्रदेश के लोगों को लम्बे समय तक मुफ्त में राशन तेल नमक आदि दिया जाएगा आज वैक्सीन भी फ्री है तो इलाज भी फ्री है उन्होंने दीवार पर लिखे को पढ़ने की बजाय सपा बसपा भाकपा आदि विरोधी दल के लोग केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ दुःप्रचार करते हैं उन्होंने कार्यकर्ताऔं में जोश भरते हुए अपनी प्रगति का उदाहरण दिया और बताया कि किस प्रकार एक पद समाप्त होते ही दूसरा पद मिल जाता था। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह बताने की कोशिश की कि भाजपा में कार्यकर्ता के समर्पण और निष्ठा से कार्य करने के कारण पार्टी किस प्रकार कार्यकर्ता को आगे बढ़ाती है और किस प्रकार से कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण पार्टी उच्चतम ऊंचाई की ओर बढ रही है ।उनका कहना था कि जिसके साथ युवा है उसकी विजय निश्चित है।

डा0 शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में अध्ययन के दौरान ही रोजगार पाने की व्यवस्था की गई है उत्तर प्रदेश ने नई शिक्षा नीति को लागू किया।उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज किस प्रकार से युवाओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार का अवसर प्रदेश और केन्द्र की सरकार ने उपलब्ध कराया उन्होंने कहा कि जहां पहले प्रदेश में दो या तीन मेडिकल कालेज होते थे आज 68 मेडिकल कॉलेज हैं।शिक्षा में  स्वास्थ्य में प्रदेश ने आशातीत प्रगति की है। आज हर जिले के अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के कारण आज लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए न तो  कट्टे खरीदने पड़ते है और ना ही बन्दूक का लाइसंेस लेना पड़ता है आज उत्तर प्रदेश प्रगति की चरम स्थिति की ओर है उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होनेवाली है पिछली समिट तीस लाख करोड़ रूपए का निवेश आया और जब निवेश आता है तो अपने साथ रोजगार लाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में विरोधी दल की सरकार अगड़े पिछड़े आदि की बातें करके जनता को इसी में उलझाए रहती थीं दंगे उनकी सरकारों के पर्यायवाची बने रहते थे किंतु प्रदेश में योगी के नेतृत्व में किये गए विकास के कारण ही पिछले पांच साल में प्रदेश में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नही हुआ अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवरियों पर पत्थर नही बरसाए जाते।इस प्रकार का अनोखा बदलाव आया है आज समय से परीक्षा समय से परीक्षा परिणाम नकल विहीन परीक्षा प्रदेश के शासन की उपलब्धि को बताता है जो माफिया समाज के लिए चुनौती बना रहता था और दया की भीख मांगता है यह बदलाव अनोखा है।

 उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सफलता का मूलमंत्र भी दिया और बताया कि किस प्रकार का आचरण करके वे न केवल आगे बढ़ सकते हैं बल्कि पार्टी को अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को गुस्सा नही करना चाहिए जिस प्रकार बारिश आती है और कुछ देर में ही वातावरण सामान्य बन जाता है वैसा ही आचरण युवा मोर्चे के कार्यकर्ता का होना चाहिए तथा जनता के प्रति प्यार हवा की तरह होना चाहिए हवा बिना भेदभाव के सबके समान वायु देती है यही व्यवहार में लाने से युवा मोर्चे का कार्यकर्ता न केवल पार्टी को अमूल्य योगदान दे सकता है बल्कि स्वयं का विकास कर सकता है उन्होंने यह भी कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को प्रशंसा से बचना चाहिए क्योंकि यह किसी व्यक्ति के विकास में बाधक है असफल व्यक्ति की सलाह सफल व्यक्ति अनुभव और अपना आत्म चिंतन के साथ कार्य करना सफलता की कुंजी है कार्यक्रम के बाद सिकंदरा विधानसभा कानपुर देहात में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय डॉo सुभाष शर्मा जी की मूर्ति के अनावरण एवं स्मृति सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुआ इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री अजीत पाल सांसदगण श्री रामशंकर कठेरिया सुब्रत पाठक  जिला अध्यक्ष एवम सदस्य विधान परिषद अविनाश चौहान  माननीय विधायक श्रीमती पूनम संखवार विधायक महेश त्रिवेदी  सदस्य विधान परिषद  अरूण पाठक  पूर्व जिला अध्यक्ष  राहुल अग्निहोत्री पूर्व जिलाध्यक्ष  वंशलाल कटीयार  गिरीश अवस्थी  महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती नम्रता पाठक पूर्व चेयरमैन  सुधाकर त्रिपाठी एवम अमित शर्मा जी भी उपस्थित थे।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं