Breaking News

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन के नेतृत्व में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हुआ आयोजन

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन के नेतृत्व में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हुआ आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज

 कानपुर।स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन के नेतृत्व में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 B-2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने किया।

वही विद्यामंदिर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो पूनम विज़ की विशेष पहल करते हुए बुक बैंक फॉर स्टूडेंट्स एनईपी 2020"योजना में बीकॉम संकाय की प्रथम से पंचम सेमेस्टर(इंग्लिश तथा हिंदी मीडियम) की 150 से अधिक पुस्तकों का वितरण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की चेयरपर्सन लायन वीना एरेन ने की उन्होंने कहा कि भारत का लिंगानुपात संतुलित होने के लिए आवश्यक है महिलाओं का शिक्षित और सशक्त होना।

लायंस क्लब हमेशा महिला शिक्षा हेतु समय समय पर अपना योगदान देता रहा है। जैसे बेटियों का संरक्षण एवं शिक्षा की जरूरी सामग्री को जरूरतमंद छात्राओं को उपलब्ध कराना है।


कार्यक्रम का समापन लायन सविता श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में लायन सुधा यादव,लायन एस अग्रवाल,लायन पवन तिवारी,लायन विवेक श्रीवास्तव ,लायन रितु भदौरिया,लायन दिनेश्वर दयाल,लायन चित्रा दयाल, लायन वंदना निगम, लायन श्याम जी निगम,लायन पुष्पा, लायन विवेक श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय वाणिज्य संकाय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।


रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक 

कोई टिप्पणी नहीं