Breaking News

नेशनल खबर लाइव से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अनूप दुबे को 4 स्टेट में धमाकेदार शुरुआत के लिए दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ...

 


नेशनल खबर लाइव से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अनूप दुबे को 4 स्टेट में धमाकेदार शुरुआत के लिए दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ....


पिछले 4 सालों से नेशनल खबर को संचालित करते हुए, अचानक चैनल से इस्तीफा देकर, अनूप दुबे ने अपने पुराने घर ,यानी श्री न्यूज़ चैनल में वापसी कर ली है l

श्री न्यूज़ चैनल टेलीविजन के इतिहास के साथ-साथ पत्रकारिता जगत का बड़ा नाम रहा है और दोबारा यह चैनल पूरे जोशो खरोश के साथ रीलॉन्च होने जा रहा है ,ऐसे में श्री न्यूज़ की "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स" की टीम ने अनूप दुबे को उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, बिहार ,और दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण राज्यों की जिम्मेदारी को लीड करने का मौका देकर ,अपना विश्वास जाहिर किया है l


पत्रकारिता और इलेक्शन में आने वाली तमाम चुनौतियों को स्वीकार करते हुए ,अनूप दुबे इन चार राज्यों के स्टेट हेड के पद पर ज्वाइन कर इन राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे पत्रकारिता और इलेक्शन कवरेज में आने वाली तमाम चुनौतियों का सामना पहले भी अनूप दुबे करते रहे हैं और अब नई पारी की शुरुआत के साथ ,नए कलेवर और नए फ्लेवर को दर्शकों के सामने लाएंगे l

श्री न्यूज़ रीलॉन्च होने से पहले से अनूप दुबे ने बातचीत में कहा कि चैनल की तरफ से जो भी विश्वास उनके प्रति जाहिर किया गया है ,उस विश्वास और कर्तव्य निष्ठा को कायम रखते हुए ,ईमानदारी के साथ काम करने को तैयार हैं और अब दर्शकों को इंतजार है श्री न्यूज़ चैनल की रीलॉन्चिंग और अनूप दुबे की धुआंधार बैटिंग का।


रिपोर्ट :- वरिष्ठ पत्रकार आरिफ मोहम्मद

कोई टिप्पणी नहीं