Breaking News

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने वृद्धा आश्रम में मनाई भजन संध्या

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने वृद्धा आश्रम में मनाई भजन संध्या

ब्रेकिंग न्यूज

आज २५ जुलाई, ऋषि पंचमी के अवसर पर इनर व्हील क्लब् ऑफ़ लखनऊ ने उम्मीद वृद्धा आश्रम, जियमाऊ में बुजुर्गों को ज़रूरतमंद वस्तुओं का वितरण किया।

           संस्था के सदस्यों द्वारा राशन जैसे दाल, चावल, तेल, फल, सब्ज़ियाँ , कपड़े , आटा, चद्दरें, बिस्किट और अन्य ज़रूरी वस्तुएँ बुजुर्गों में वितरित करी गई।

इसके साथ ही इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ भजन संध्या का आयोजन कर समय बिताया ।

कार्यक्रम के दौरान इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ की प्रेसिडेंट संगीता मितल, सेक्रेटरी कविता अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट शिखा राज, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अर्चना अग्रवाल जी, स्मृता अग्रवाल, अनूपमा , रीना गोयल , एडिटर शिल्पा अग्रवाल और अन्य 

सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ नृत्य कर ख़ुशी के पल बिताए। संस्था के सभी लोगो ने अत्यंत आनंद का अनुभव किया।


रिपोर्ट :- रजत साहू, पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं