प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी 40 फिट गहरे कुएं में गिरा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला : लखनऊ
प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी 40 फिट गहरे कुएं में गिरा, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला : लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज
लखनऊ ,राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित माती गांव में सोमवार देर रात चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी कुएं में गिर गया। प्रेमी के कुएं में गिरते ही प्रेमिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान गस्त कर रहे सिपाही युवती की आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे। बता दें कि करीब 40 फिट गहरे कुएं में गिरे युवक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। गहरे कुएं में गिरने से युवक घायल हो गया।
दो घण्टे की मशक्कत के बाद निकला युवक
प्रभारी निरीक्षक बिजनौर राजकुमार सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज इलाके के रहने वाले एक युवक का सरोजनीनगर में रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बिजनौर इलाके के माती गांव के पास सोमवार रात करीब 2.30 बजे दोनों मिलने पहुंचे थे। इस दौरान घना कोहरा होने के चलते युवक गहरे कुएं में गिर गया। पुलिस कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रस्से में बांधकर निकाला। पुलिस ने उसे सरोजनीनगर सीएचसी में उसे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी।
युवती का उसकी मां से हो गया था विवाददरअसल, युवती ने हाथ हिलाकर पुलिस को रुकने का इशारा किया। पुलिस पहुंची टार्च लगाकर उसे देखा तो युवक सुरक्षित कुएं में था। इसके बाद पुलिस टीम ने रस्सा मंगवाया। रस्सा डालकर पुलिस के जवान नीचे कुएं में उतरे। पुलिस टीम ने युवक को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में युवक मामूली रूप से चोटिल हो गया। उसका क्षेत्र स्थित अस्पताल में इलाज कराया गया। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि युवती का उसकी मां से विवाद हो गया था। तभी उसने युवक को मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान वह कोहरे के कारण कुएं में गिर गया।
रिपोर्ट :- अनिल विश्वकर्मा, संपादक
कोई टिप्पणी नहीं