Breaking News

रक्षा मंत्री द्वारा राजधानी में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण व जनता के साथ बैठ किया संवाद : लखनऊ

रक्षा मंत्री द्वारा राजधानी में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण व जनता के साथ बैठ किया संवाद : लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा राजधानी में कराए जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण जनता के साथ बैठ कर किया संवाद

राजनाथ सिंह लखनऊ सांसद ने राजधानी में बन रहे दर्जनों फ्लाई ओवरों का मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ प्रवास के तीसरे व अंतिम दिन पश्चिम विधानसभा के कन्हैया माधवपुर वार्ड के अंतर्गत भुहर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया रक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि मैं तो यह सोच कर आया था कि यहां चारपाई पर बैठकर आप लोगों के साथ बातचीत करूंगा लेकिन आप लोगों ने यहां भी कुर्सी लगा दी।

मुझे खुशी है कि आप लोगों ने संतोष व्यक्त किया है कि यहां काम हुआ है और क्षेत्र में विकास का यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है और जो समस्या आपने सामने रखी हैं उनका भी शीघ्र समाधान किया जाएगा क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग के संबंध में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और क्षेत्रीय विधानसभा उप विजेता अंजनी श्रीवास्तव से जानकारी लेने के उपरांत कहा कि दस और सड़कों के निर्माण का काम भी प्रक्रिया रात है और वह भी जल्दी पूरा होगा उसका भी टेंडर हो गया है अठारह तारीख के बाद उसका कार्य शुरू हो जाएगा तो समझ लीजिए चट मंगनी और पट ब्याह।

नाले की समस्या भी आप लोगों ने बताई है।जहां तक नाले की सफाई का कार्य है वह महापौर जी बैठी हैं यह कह रही है कि शीघ्र सफाई भी हो जाएगी।

विकास का यह सिलसिला रुकेगा नहीं और आगे बढ़ता रहेगा और गांव में यहां सब लोग ठीक-ठाक हैं

कोरोना के दौरान सभी से पूछा कि टीकाकरण आप सभी को लगा होगा आपको बताना चाहूंगा कि अमेरिका जैसे धनवान देश में भी तीन बार टीकाकरण नहीं हुआ है यह हमारे प्रधानमंत्री की व्यवस्था है। दुनिया अभी भी कोविड-19 से जूझ रही है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी के विजन से से हमारा देश महामारी से उबर आया है मोदी जी ने भारत को गरिमामय स्थान प्रदान कराया है और सभी भारत को आज सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।

राशन कितने लोग को मिला था यह सवाल पूछने पर बैठे अधिकांश लोगों ने अपने हाथ उठाएं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यहां कितने लोगों के पास राशन कार्ड है पन्द्रह बीस लोगों के हाथ उठाने पर उन्होंने सभी से कहा कि आप लोग भी ज्यादा संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन कीजिए।

एक सौ पैतिश करोड़ जनता का देश है यहां सब कार्यों को पहुंचाने में समय लगेगा लेकिन हमारी सरकार बहुत अच्छे ढंग से कार्य कर रही है और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा

अंत में सभी से दोबारा पूछा और कोई भी आवश्यकता हो तो आपने सुझाव बताएं।

सारी व्यवस्थाओं के बावजूद में कोशिश करता हूं कि मैं अपने लोगों के बीच में जाऊं और उनसे मिले यह मेरी हमेशा कोशिश रहती है लेकिन मैं चाहते हुए भी सब जगह नहीं पहुंच सकता है लेकिन मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि इतनी व्यस्तता के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को बीच कोई जाता होगा तो मैं हूं इसीलिए मैंने यह इच्छा थी कि इस बार में ग्रामीण क्षेत्र में चलूंगा और मैं आप लोगों के बीच में उपस्थित हूं।

जो आपने कहा है वह सभी कार्य पूरे होंगे थोड़ा सा समय अवश्य लगेगा।

जहां क्षेत्र में बैठक हो रही थी उस क्षेत्र में बाउंड्री वालों की मांग होने पर उसको भी कराए जाने हेतु महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को कहा।

कार्यक्रम के अंत में मौर्या जी कन्हैया लाल मिथिलेश राम किशोर जी और पांडे जी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए अभी जो भी कार्यों की मांग की गई है यदि छह महीने के अंदर ना हो तो मुझे याद आवश्यक दिलायेगा यह आपकी जिम्मेदारी है।


अपना भाषण समाप्त करते हुए सभी से चलने की आज्ञा मांगी तो सभी ने हाथ जोड़कर हां हां कहा इस पर चुटकी लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि क्या हां हां क्या पानी भी नहीं पिलाएंगे इस पर तुरंत रक्षा मंत्री जी के लिए आग में भुनी हुई शकरकंदी और आलू लाए गए जिसको रक्षा मंत्री जी ने बड़े चाव के साथ खाया और कुल्हड़ में चाय पी।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि क्षेत्रीय निवासियों से संवाद कार्यक्रम के आरंभ में स्थानीय निवासी डॉक्टर कन्हैयालाल झा ने कार्यक्रम स्थल की जमीन की बाउंड्री व नाले के निर्माण व भूहर गांव की अस्सी मीटर रोड के निर्माण का आग्रह किया सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मिथिलेश तिवारी ने कहा भुहर क्षेत्र थोड़ा अविकसित है इसको और विकसित करने की आवश्यकता है प्रोफ़ेसर के पी मौर्या ने कविता के माध्यम से रक्षा मंत्री का स्वागत किया।स्थानीय निवासी राम कुमार सिंह ने बिजली की समस्या को दूर करने व प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री बनवाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी अंजनी श्रीवास्तव रामअवतार कनौजिया मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत सत्येंद्र सिंह उमेश मिश्रा और वार्ड अध्यक्ष दुर्गाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री ने आलमनगर सैटेलाइट रेलवे स्टेशन और बांग्ला बाजार रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया मौके पर उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक सपरा व अधिकारियों द्वारा कार्य प्रगति की जानकारी प्रदान करायी।

रक्षा मंत्री ने कैंट विधानसभा के अंतर्गत केसरी खेड़ा वार्ड अध्यक्ष जय वीर सिंह की अस्वस्थता की जानकारी प्राप्त होने पर उनके सूर्या नगर आवास जाकर कुशल क्षेम पूछकर स्वास्थ्य लाभ हेतु शुभकामनाएं प्रदान की और परिजनों से भेंट कर हाल जाना।

भेंट के दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी और परिजनों में जय वीर सिंह पाल की धर्मपत्नी कैलाश कुमारी बेटी रश्मि पाल अनामिका पाल बेटा विश्व वीर सिंह पाल विश्वजीत सिंह पाल और दामाद मंजेश कुमार भी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं