जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन : केवीएम, कानपुर नगर
जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन : केवीएम, कानपुर नगर
आज दिनांक कानपुर, 28 नवंबर 2024 को कानपुर विद्यामंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर कानपुर में एक विशेष एनीमिया जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन AURA Trust एवं समाजशास्त्र विभाग, के संयुक्त तत्वावधान से किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य संवर्धन है।इस कार्यक्रम के दौरान न केवल एनीमिया के लक्षणों और कारणों पर चर्चा की गई, बल्कि निशुल्क हीमोग्लोबिन परीक्षण और चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।
जिसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसकी रिपोर्ट महाविद्यालय को कैंप के माध्यम से तीन दिवसों के पश्चात् समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णिमा शुक्ला को प्राप्त होगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ, अतिथियों के स्वागत एवम प्राचार्या प्रो. पूनम विज द्वारा एवं मोमेंटो भेंट देकर किया गया। प्राचार्या जी ने अपने उद्बोधन में समाजशास्त्र विभाग एवम औरा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास की सराहना की और छात्राओं को इस कार्यक्रम की महत्ता बताई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अमरीन फातिमा, AURA Trust की संस्थापक और प्रमुख, ने एनीमिया को गंभीर स्वास्थ्य समस्या बताते हुए कहा, "एनीमिया को हल्के में लेना खतरा हो सकता है। यह एक ऐसी महामारी है जो बच्चों और महिलाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज को एनीमिया के खतरों से अवगत कराना और इसका निदान करना है।"
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण डायग्नोस्टिक्स के कुणाल जी का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त, ट्रस्ट की टीम के डॉ. राहुल रस्तोगी, कुणाल, अमित और डॉ राकेश निगम अभियान को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया।
यह पहला AURA Trust और कानपुर विद्या मंदिर की संयुक्त कोशिश है, जो समाज में बेटियों में स्वास्थ्य जागरूकता लाने और एनीमिया जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
“सेहत से बढ़कर कोई दौलत नहीं। जागरूक बनें और एनीमिया को हराएं!” कार्यक्रम का कुशल संयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णिमा शुक्ला द्वारा, संचालन सुश्री नेहा सिंह,विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षिकाओं एवम लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक
कोई टिप्पणी नहीं