मल्लावां, हरदोई के नीलामऊ गांव में प्रधान और आशा बहू ने मास्क व सेनेटाईजेशन करवाया
मल्लावां- गांव नीभामऊमें नवनिर्वाचित प्रधान डॉ अशफाक और आशा बहनजी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा
मास्क वितरण ऑक्सीजन लेवल थर्मल स्कैनिंग और गांव में दवा का छिड़काव और निशुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया और प्रधान जी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया गरीब व्यक्ति को इस महामारी में हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी
आपकी सेवा में सदैव तत्पर
डॉक्टर अशफाक
(ग्राम प्रधान-जेहदीपुर- नीभामऊ)
मो0-9956716949
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई
कोई टिप्पणी नहीं