लाशों के बाद अब यूपी की इस नदी में लाखों की संख्या में बहने लगे अंडे
यूपी की नदियों में लाशों के बहने का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि एक और नया मामला सामने आया है। लाशों के बाद बड़ी तादाद में अंडों के बहने की घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया है। इतना बड़ी तादाद में अंडे कहां से आए इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोग इसे कोरोना महामारी से भी जोड़कर देख रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मामला यूपी के लखीमपुर जिले का है। पसगंवा कोतवाली के गांव जसमढ़ी इलाके में शनिवार की रात शारदा नहर में लाखों की संख्या में अंडे बहते देखा तो गांव में हल्ला हो गया। पूरे गांव में लाशों के बाद अंडे बहने की चर्चा होने लगी। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों में इसी बात की चर्चा थी कि आखिर तीन दिन से शारदा नहर में बहकर अंडे कहां से आ रहे हैं? कौन इनको नदी में बहार रहा है।
गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह व कुतुबापुर गांव निवासी चौकीदार शिव सिंह और पसगवां गांव निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि यहां शनिवार की रात से लगातार अण्डे बहते हुए जा रहे हैं। जिसका क्रम लगातार आज तीसरे दिन भी जारी। अंडे कहां से आ रहे हैं इस बारे में किसी को जानकारी नहीं। ग्रामीणों के अनुसार यह नहर महसिल जनपद शाहजहांपुर से आई है जो हरदोई प्रखंड से जुड़ी है। बता दे अभी तक इस शारदा नहर से लाशें निकलने का सिलसिला चल रहा था लेकिन अब इस नहर से तीन दिनों से हजारो, लाखो, की संख्या में अण्डे बहते नजर आ रहे है ।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं