नहीं थम रही भाजपा विधायकों की गुंडागर्दी, देखना हो तो उन्नाव आओ
मोहन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक बृजेश रावत 2017 में सभा चुनाव बीएसपी विधायक राधेलाल को हराकर विधायक बने
अपने क्षेत्र मै दबंगई के मशहूर है बीजेपी विधायक बृजेश रावत
हसनगंज तहसील के निजामपुर पंचगहाना ग्राम में बीते पंचायत चुनाव में धांधली में वह जाली वोट डलवा कर अपने पक्ष के प्रधान के उम्मीदवार को ना जीता पाने के कारण
जीते हुए प्रधान पद के प्रत्याशी के पति को घर में पुलिस घुसा कर घर से उठा लिया गया गांव में गांव में विधायक परिवार द्वारा शराब पीकर जगह-जगह पर लड़ाई झगड़ा करवा रहे हैं अपने विधायक होने का नाजायज फायदा उठा रहे हैं तथा प्रधान पक्ष के लोगों को मार पीट रहे हैं
घटना ग्राम निजामपुर पंचगहना पोस्ट हसनगंज जिला उन्नाव प्रधान कुसमा सिंह को न्याय की गुहार।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं