चुनाव ड्यूटी में मृतकों शिक्षकों को मिले पचास लाख मुआवजा-परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी
कानपुर।सरकार द्वारा मात्र तीन शिक्षकों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण से मृत माना है,जबकि लगभग 2000 शिक्षक कर्मचारी इस चुनाव में कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए हैं।
परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने सरकार से यह माँग कि कोरोना संक्रमण से संघर्ष करते हुए चुनाव ड्यूटी में संक्रमित हो चुके 2000 शिक्षक कर्मचारी अपने प्राणों की बलि दे चुके हैं, उनके परिवारों को कोरोना राहत धनराशि 50 लाख तत्काल प्रदान की जाए।मुआवजा धनराशि न देने पर शोकाकुल परिवारों की संवेदनाओं के साथ शिक्षक कर्मचारी संयुक्त रूप से कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए एक सत्याग्रह आंदोलन के लिए बाध्य व विवश होंगे।
रिपोर्ट :- संवाददाता आकाश चौधरी
कोई टिप्पणी नहीं