Breaking News

हरदोई, जिला कारागार का किया गया वर्चुअल निरीक्षण व जिला सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई

 हरदोई सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री विनोद कुमार के सरंक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दिनांक 10.05 2021 को जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया गया।


सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई व प्लीबारगेंनिग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया गया । डिप्टी जेलर श्री अजय कुलवन्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 2078 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 1992 पुरुष तथा महिलाएं 103 व अल्प वयस्क पुरुष 86 है । जेल में निरुद्ध बन्दियो को प्लीबारगेंनिग के नियमों को बताया तथा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की योजना के विषय पर चर्चा की तथा पैरोल विषय पर छोडे जाने के नियम पर भी चर्चा की गई । जेल पी ० एल ० यी ० को सक्रिय योगदान करने के साथ ही अन्य कैदियों की सहायता हेतु आवश्यक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के कार्यालय में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि कोविड -19 के समय में वर्चुअल बैठक का आयोजन समय - समय पर किया जायेगा । सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविङ -19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने , मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाईजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि हेतु प्रेरित किया गया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री साफ - सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था कराए जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया ।


इस मौके पर डिप्टी जेलर श्री अजय कुलवन्त तथा जेल के पी ० एल ० वी ० आदि मौजूद प्रकाशन करवाएं ।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं