श्रमिकों के खातों में आयेगा 1-1 हजार रुपए आपदा राहत योजनान्तर्गत आनलाईन किये गये हस्तांतरित : सांसद
आपदा राहत सहायता योजनान्तर्गत प्रत्येक श्रमिको के खातों में एक एक हजार रूपये ऑनलाइन हस्तान्तरित किये गये : मा0 सांसद
17932 निर्माण श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार रूपये का ऑनलाइन हस्तान्तरण किया गयाः-जिलाधिकारी
हरदोई मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने वर्चुअल माध्यम से राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत श्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित उ0प्र0 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ आपदा राहत सहायता योजनान्तर्गत प्रत्येक श्रमिको के खातों में रू0 1000 की दर से 23 लाख निर्माण श्रमिको के खातों में रू 230 करोड की धनराशि का ऑनलाईन हस्तान्तरण किया गया। इस मौके पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु www.upssb.in पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। उक्त आयोजित वीडियो कान्फ्रेंिसंग में मा0 सांसद, मिश्रिख सीतापुर अशोक रावत एवं जिलाधिकारी ने उपस्थित रहे।
इस मौके पर जनपद हरदोई में कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी में हुआ जिसमें मा0 सांसद अशोक रावत एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रतीकात्मक रूप से पॉच श्रमिकों को क्रमशः सुशील पुत्र स्व0चेतराम, रामसुत पुत्र सुरेन्द्र, दिनेश पुत्र राजेन्द्र, रमेश पुत्र चुन्नी लाल एवं पवन पुत्र सियाराम को आपदा राहत सहायता योजनान्तर्गत रू0 1000 का प्रमाणपत्र वितरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 17932 निर्माण श्रमिकों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक के खाते में रू0 1000/-की धनराशि हस्तान्तरित की गयी है।
इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा श्रमिक बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई
कोई टिप्पणी नहीं