Breaking News

तोहफा या अभिशाप : राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड के बाद यूनीवर्सिटी और कालेजों की परीक्षाएं भी की रद्द


तोहफा या अभिशाप : राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड के बाद यूनीवर्सिटी और कालेजों की परीक्षाएं भी की रद्द


 उत्‍तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. छात्रों को बिना परीक्षा पास किया जाएगा. हालांकि फाइनल ईयर के छात्रों को एग्‍जाम देना होगा.


लखनऊ. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ सीबीएसई के साथ साथ राज्‍य बोर्ड भी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर रहे हैं, वहीं यूपी बोर्ड ने कॉलेजों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं. मंगलवार 8 जून को यूपी सरकार ने विश्वविद्यालयों और कालेजों की परीक्षाएं रद्द कर दी. इससे 41 लाख छात्रों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. यूपी सरकार की ओर से इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं.


इसकी घोषणा राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने की और कहा कि राज्‍य के ग्रेजुएशन और पोस्‍टग्रेजुएशन के फर्स्‍ट ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा, सेकेंड ईयर में प्रोमोट कर दिया जाएगा. हालांकि जो छात्र फाइनल ईयर में हैं, उन्‍हें परीक्षा देनी होगी. उम्‍मीद की जा रही है कि अगस्‍त में फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा सकती है.


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं