योगी सरकार का गुंडाराज, कांग्रेस अध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर विधानसभा पर करना था प्रदर्शन
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है। लल्लू आज पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ विधानसभा पर प्रदर्शन करने वाले हैं। जिसे देखते हुए लल्लू के आवास के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं।
यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आज लखनऊ स्थित मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिये गये। हमें आंदोलन की आज़ादी नहीं है। लेकिन किसान से डीजल - पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आज़ादी है।
रिपोर्ट:- विनम्र सिंह, राज्य संपादक
कोई टिप्पणी नहीं