Breaking News

मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा मित्र पुलिस की परिभाषा को सटीक परिभाषित करता कानपुर पुलिस का एक मानवीय चेहरा यह भी

कानपुर पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिनमें छोटे नाबालिग बच्चों से चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल के ऊपर भीख मंगवाने का काम पेशेवर संगठित गिरोहों द्वारा या उनके मां-बाप द्वारा किया जाता है उसी कड़ी में आज 7 बच्चे रिकवर किए गए हैं कमिश्नर महोदय की बाइट





कमिश्नरेट कानपुर पुलिस का सकारात्मक मानवीय चेहरा एक बार फिर बना मानवता की प्रशंसनीय मिसाल

कानपुर के कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने शुरू की अनुकरणीय सार्थक पहल


पुलिस का एक रूप यह भी है और ऐसे पुलिस के रूप को देखकर ह्रदय गदगद हो जाता है धन्य हो ऐसी माता जिसने ऐसे पुलिसकर्मी को जन्म दिया और धन्य वह जिला और प्रदेश और उस जिले का प्रशासन और जनता भी है जहां पर यह तैनात होकर इस अद्भुत और अलौकिक कार्य को अंजाम दे रहे है ऐसे धनी व्यक्तित्व और सोच के अफ़सर संपूर्ण पुलिस विभाग के लिए एक नजीर है और सलूट है इनको 

 सड़क और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों को सड़क से उठाकर साथ मे प्यार से ऑफिस मे बैठाया

पढ़ाई और समझदारी के प्रति मनोवैज्ञानिक तरीके से बाल मन को समझा कर किया जागरूक


विश्व बाल मजदूर निषेध दिवस से चलाया गया था अभियान शिक्षा दिलाने के लिए शुरू किए प्रयास

एसीपी के कार्य को देख विभाग के आलाधिकारियों ने की तारीफ आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व इससे पहले भी राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो जाने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ ऑनर दे दफनाने पर चर्चा में आए थे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे जिसकी प्रशंसा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी।


रिपोर्ट :- जिशान अहमद, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं