Breaking News

विश्व का एक मात्र कोरोना माता मन्दिर, दर्शन पूर्व मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग ज़रूरी : प्रतापगढ़

 


बिगब्रेकिंग। प्रतापगढ़ जिले में स्थापित हुई कोरोना माता की मूर्ति, मूर्ति के ऊपर लिखा गया विश्व का एक मात्र कोरोना माता मंदिर।


कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से ग्रस्त होकर गांव के 3 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। गांव में 3 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस के प्रकोप से डरे व सहमें ग्रामीणों ने कोरोना माता नामक कोरोना का मन्दिर बना लिया।


कोरोना मंदिर में दोनों समय हो रही है पूजा और आरती। कृपया दर्शन से पूर्व मास्क लगाए हांथ धोए दूर से दर्शन करें वरना..., इतना ही नहीं एक तरफ लिखा गया कृपया सेल्फी लेते समय मूर्ति को न छुएं तो दूसरी तरफ कृपया पीले रंग का ही फूल फल वस्त्र मिठाई घण्टा आदि चढ़ाएं।


मंदिर पर दर्शन करने पहुच रहे है ग्रामीण और लगा रहे कोरोना माई की जय। सांगीपुर इलाके के जूही शुकुलपुर में बनाया गया है मंदिर।


रिपोर्ट :- ज्ञान अग्निहोत्री,हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं