सोशल मीडिया पर प्रभु राम के नाम पर विवादित सामग्री पर दिया गया ज्ञापन तो कहीं पनकी नहर में नहा रहा युवक डूबा
सोशल मीडिया पर प्रभु राम के नाम पर विवादित सामग्री पर दिया गया ज्ञापन
जहां एक तरफ हिंदू अस्मिता के प्रतीक प्रभु राम के मंदिर निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है, वहीं समाज के कुछ अराजक तत्व लगातार हिंदू आस्था पर हमलावर है।
राम मंदिर पर लगातार अनर्गल आरोपो की कड़ी के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अपशब्दों के साथ हिंदू आस्था से जुड़ी चीजो को शेयर किया जा रहा है, जब इसका संज्ञान लेकर शुक्लागंज के कुछ युवा गंगाघाट कोतवाली पहुंचे तो वहां पर ज्ञापन लेने के लिये मौके पर कोई अधिकारी नहीं मिला।
उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद इंस्पेक्टर विष्णुकांत ने ज्ञापन स्वीकार किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने के लिए अभिषेक वन्देमातरम के नेतृत्व में विवेक पांडे, आकाश अयोध्यावासी, देवी प्रसाद मौर्या, केशव दुबे, रोहन गुप्ता, ईशान भट्ट, आकाश सिंह, प्रमोद ओझा, विशाल, दीपांकर आदि मौजूद रहे।
अभिषेक वन्देमातरम ने बताया की इस तरह के अराजकता पूर्ण पेज पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जायी अन्यथा उच्च अधिकारियों को सूचित कर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जायेगी, प्रभु राम के नाम पर एवं हिंदू अस्मिता के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं