मासूमों के लिए परफेक्शन ब्यूटी की रचनात्मक पहल
मासूमों के लिए परफेक्शन ब्यूटी की रचनात्मक पहल
कानपुर।परफेक्शन ब्यूटी सैलून द्वारा लाजपत नगर स्थित अपने निजी प्रतिष्ठान में बिजनेस प्रचार संस्थान के साथ संयुक्त समन्वय से सुभाष चिल्ड्रन होम अनाथालय में रहने वाले बच्चों का मेकअप कर एक नवीन और रचनात्मक पहल का आयोजन किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन विजेता रहीं नैना सिंह चौहान व मिसेज इंडिया क्लासिक विजेता रहीं अंजली श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।संयुक्त पहल को सराहते हुए परफेक्शन ब्यूटी सैलून की निदेशक प्रिया गुप्ता ने कहा की सौंदर्य ईश्वर ने सब में एक समान दिया है बस प्रयास है उस सौंदर्य को निखार इन मासूमों के चेहरे पर खुशी लाने का। प्रिया गुप्ता ने यह भी बताया की उनका प्रतिष्ठान परफेक्शन ब्यूटी सैलून पूर्व में भी इस प्रकार के कई रचनात्मक कार करता रहा वह भविष्य में इसी प्रकार सौंदर्य के माध्यम से अभाव से जूझ रहे इन बच्चों के चेहरों पर हंसी लाने का प्रयास करता रहेगा।
निदेशक संकल्प दीक्षित ने बताया की आज दिवस के कार्यक्रम में बच्चों एवं अतिथियों के अतिरिक्त संस्था सदस्यों को भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभागिता का आमंत्रण दिया गया था।इस मौके पर निदेशक सूरज सिंह सह निदेशक प्रियंका नेगी प्रिया सिंह नेगी सिद्धार्थ प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी
कोई टिप्पणी नहीं