निःशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगो को मिले उपकरण : हरदोई
निःशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगो को मिले उपकरण : हरदोई
कल हाँथ और पैर से दिव्यांग लोगों को बांटे जाएंगे उपकरण
हरदोई। निशक्त जन सेवा संस्थान हरदोई NIVH देहरादून एवं BMVSS नई दिल्ली के सौजन्य से निशुल्क कृतिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन आज हरदोई के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस निशुल्क कृतिम उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं डॉ एसएस महेश्वरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा दिव्यांग शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहें एवं व स्वयं ही अति शीघ्र विकलांग कैंप का आयोजन करेंगे विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज ने उपकरण वितरण शिविर आयोजित करने के लिए निशक्त जन सेवा संस्थान हरदोई को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को कान की मशीन, आंख के चश्मे, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, पोलियो, कैलीपर बैसाखी कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर वृद्धों के लिए छड़ी एवम सभी दिव्यांगो को भोजन के पैकेट आदि मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। आज कुल 695 लोग लाभान्वित हुए हैं, कैंप कल भी रहेगा जिसमें कृतिम, हाँथ व पैर वितरित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल अग्रवाल ने की। इस निशुल्क कृतिम उपकरण वितरण शिविर के अध्यक्ष सुमत प्रसाद जैन, संरक्षक विमल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महामंत्री अतुल शुक्ला, समक्ष जैन, आशीष महेश्वरी, मुनिराज सिंह, दिनेश गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, पवन जैन, कपिल अग्रवाल, प्रवीण अवस्थी लुसू, मोहित सिंह, अद्वैत सिंह, सुमित अग्रवाल, अतिन गुप्ता ,गोपाल मिश्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं