Breaking News

सत्ता में आए तो देंगे मुफ्त बिजली, पक्का घर और लैपटाप : अखिलेश यादव

सत्ता में आए तो देंगे मुफ्त बिजली, पक्का घर और लैपटाप : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अब प्रदेश बदलाव की राह देख रहा है, ये बदलाव समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा. अगर प्रदेश में आगामी 2022 में सरकार बनी तो मुफ्त बिजली, प्रत्येक जरुरतमंद को लोहिया आवास के तीन लाख रुपये और छात्रों को लैपटाप देने का काम किया जाएगा. कहा कि सपा का घोषणा पत्र गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए होगा जो कि पहले से और बेहतर होगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े दलों के साथ समाजवादियों का अनुभव ठीक नहीं रहा. इसलिए आने वाले समय में छोटे दलों को ही साथ में लेकर चलेंगे. बसपा के संबंध में कुछ नहीं कहूंगा. भाजपा को हराने की मंशा रखने वालों के लिए समाजवादी पार्टी के रास्ते खुले है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि डीएम, एसपी, नेता, मंत्री, सांसद और विधायक सब भाजपा के हैं इसके बाद भी बीजेपी लोगों की जासूसी करा रही है. किसी की जासूसी कराना सबसे बड़ा राष्ट्रदोह है. उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तो कमाल के हैं उनका एक ही संविधान है छोको संविधान.

सपा ने युवाओं को शिक्षित करने के लिए लैपटाप बांटे. ये लैपटाप कोरोना काल में बहुत काम आए. कहा कि मौजूदा सीएम ने लैपटाप नहीं बांटे क्योंकि वो लैपटाप चलाना नहीं जानते और वो क्या करना जानते हैं ये नहीं बताएंगे.


रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक

कोई टिप्पणी नहीं