Breaking News

हरदोई वन माफियाओं व लकड़कट्टो के हौसले बुलंद प्रशासन को नहीं कोई परवाह

हरदोई वन माफियाओं व लकड़कट्टो के हौसले बुलंद प्रशासन को नहीं कोई परवाह

हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र में मानको को दरकिनार कर किया जा रहा स्वस्थ हरे पेड़ो का कटान


यहाँ धड़ल्ले से हो रहा बगैर मानक व अनुमति से अधिक व स्वस्थ हरे पेड़ो का कटान

 


वन माफियाओं व लकड़कट्टो द्वारा दिन दहाड़े काट कर ले जाई जा रही हरे नीम के पेड़ों की लकड़ियां



वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से राजस्व को लगता है लाखों का चूना


गौसगंज कासिमपुर - हरदोई

एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर है जिसके तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर जगह-जगह हरे पेड़ों को लगवाने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी तरफ वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से सरकार के इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उदाहरण के तौर पर हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र के पुलिस चौकी गौसगंज को देखा जा सकता है जहां वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से वन माफियाओं ने न केवल मानकों को दरकिनार कर स्वस्थ हरे पेड़ों को काटने का परमिट जारी कराकर अनुमति से अधिक स्वस्थ हरे के पेड़ों को काटा जा रहा है हरदोई थाना कासिमपुर क्षेत्र का यह उदाहरण तो मात्र एक बानगी है,इसी तरह पूरे हरदोई जनपद में स्वस्थ हरे पेडों को काटकर पर्यावरण को क्षति पहुँचाकर दूषित किया जा रहा है,साथ ही राजस्व को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है।सोचने पर मजबूर करने वाली बात तो यह है कि इस तरह मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से हो रहे लकड़ी कटानो पर न ही वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर पड़ती है और ना ही पुलिस कर्मचारियों की।


सूत्रों की मानें तो इस तरह वन माफियाओं द्वारा कराए जा रहे स्वस्थ हरे पेड़ों के कटान के पीछे पुलिस विभाग व वन विभाग को मोटी रकम दी जाती है। वहीं इस तरह से हो रहे अवैध कारोबार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से वन माफिया राजस्व को भी लाखों का चूना लगाने में कोई गुरेज नहीं करते। अब देखना ये है कि खबर प्रकाशित होने के बाद वन माफियाओं लकड़कट्टो पर क्या प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट :- नौशाद खान, तहसील रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं