Breaking News

पकड़े गए तीन फर्जी शिक्षक,FIR के आदेश

पकड़े गए तीन फर्जी शिक्षक,FIR के आदेश

 हरदोई से खास खबर,


हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। आज तीन फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए उनसे वेतनादि की वसूली व एफआईआर के आदेश संबंधित बीईओ को बीएसए में दिए हैं। 

इन फर्जी शिक्षकों में भरावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दखिलौल की प्रधानाध्यापक मुन्नी देवी, बिलग्राम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सांपखेड़ा की सहायक अध्यापिका अंकिता वर्मा व सांडी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्लौर के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।


विदित हो कि जनपदीय जांच समिति की बैठक में उक्त तीनों शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेज सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं। इस कारण उक्त शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्ति तिथि से समाप्त कर दी गयी है। फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर व भू- राजस्व की भांति वेतनादि की वसूली के आदेश दिए गए हैं। द टेलीकास्ट के सवाल ये हैं कि नियुक्ति के दौरान आखिर फर्जी दस्तावेज क्यों नही पकड़ में आये? आखिर ये कुटरचित दस्तावेज तैयार कराने में किसकी भूमिका रही? स्पष्ट है कि विभागीय मिलीभगत से ही हरदोई में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियां हुई हैं।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं