Breaking News

पुलिस मुठभेड में घायल हुए तीनों बदमाश पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम देने की घोषणा

पुलिस मुठभेड में घायल हुए तीनों बदमाश पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम देने की घोषणा 

भारत न्यूज

हरदोई  कोतवाली शहर क्षेत्र के बिलग्राम हरदोई मार्ग पर आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच गन्ने के खेत में मुठभेड हुई। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से मौके पर ही गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।घटना की सूचना पर एसपी अजय कुमार ने बताया कि मुठभेड घायल हुए तीनों बदमाश बड़े ही शातिर और दुर्दांत बदमाश हैं, वह गन्ने के खेत में भागते समय सीधे पुलिस पर गोलियाँ चलाईं, परन्तु पुलिस टीमों की फ़ायरिंग के आगे इनकी चल न सकी और ये घायल होकर गिर गए। 20 अगस्त को दिनदहाडे शहर के नघेटा रोड पर एक व्यापारी के साथ हुए लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था।

एसपी श्री कुमार ने सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में घटना की खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से लुटेरों की पहचान शुरू की। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिलग्राम मार्ग पर बदमाशों को पकडने की दबिश दी। इसी बीच दुर्दांत बदमाशों ने गन्ने के खेत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। परन्तु वह सफल नही हो सके। तीनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी ने बताया कि पुलिस को लुटेरे  बदमाशों के क़ब्ज़े से तीन (03) कट्टे / तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और लूटे गए ₹ 54,000/- नक़द बरामद हुए हैं मुठभेड में घायल हुए बदमाशों की शिनाख्त विपिन,  लम्बू, दीपांशु, और शादाब के नाम से हुई है। ये सभी सुरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक ने  बताया कि व्यापारी से लूट का खुलाशा करने वाली सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व की इस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ा गुडवर्क किया है, एसपी अजय कुमार ने 25 हजार के ईनाम देने की घोषणा की है।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं