Breaking News

थाना अध्यक्ष को हटाने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन : लखनऊ


थाना अध्यक्ष को हटाने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन : लखनऊ

बिग ब्रेकिंग

सरोजिनी नगर लखनऊ सरोजनीनगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची पीड़ित विधवा महिला की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उसे डांट फटकार कर भगा दिए जाने से नाराज सैकड़ों किसानों ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक उप्र के बैनर तले थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।

घेराव प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष की कार्यशैली व भाषा शैली से किसान काफी नाराज हैं  देर तक चले हंगामे के बाद एसीपी कृष्णा नगर ने थाने पर पहुंचकर उन्हें किसी तरह समझाते बुझाते हुए मामला शांत कराया।


इस दौरान हंगामा प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संगठन की ओर से एसीपी कृष्णानगर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक उप्र. के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में सरोजनीनगर थाने का घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरोजनीनगर के बेहसा स्थित अंबेडकर पुरी निवासी विधवा महिला को उसके परिवार के कुछ लोग आए दिन बेवजह परेशान करने के साथ ही उससे छेड़छाड़ करते रहते हैं।

सभी जनपदवासिओं by Prashant Tiwari

इसको लेकर पीड़ित महिला ने बीते दिनों सरोजनीनगर थाने पर लिखित शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि परेशान पीड़िता बुधवार को जब फिर थाने पर पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे डांट फटकार कर थाने से भगा दिया। बाद में जब इसकी भनक किसान यूनियन नेताओं को लगी तो भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक उप्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों किसान महिला कार्यकर्ताओं के साथ सरोजनीनगर थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस बीच सरोजनीनगर पुलिस ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र सिंह ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन भी एसीपी कृष्णानगर को सौंपा।

इस ज्ञापन में उन्होंने सरोजनीनगर इलाके की कई महिला किसानों की जमीनों पर कुछ दबंगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों के साथ न्याय की मांग की है।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं