गंगाघाट शुक्लागंज में युवक ने लगायी फांसी।
गंगाघाट शुक्लागंज में युवक ने लगायी फांसी।
शुक्लागंज, उन्नाव।
जिला अपराध संवाददाता- अभय विश्वकर्मा
आज देर शाम श्रीनगर, शुक्लागंज निवासी एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर खुदखुशी को अंजाम दिया। दरसल पूरा मामला श्री नगर में रह रहे अरुण पाण्डे का जो कि किसी कारण वश आज देर शाम करीब 5 बजे के आसपास फांसी लगा ली। आस पड़ोस के लोग जब वहां पहुचें तो उनके द्वारा सबसे पहले गंगाघाट थाने में सुचना दी परन्तुं फ़ोन न उठाने के बाद स्थानीय लोगो ने डायल 112 को पूरी घटना से अवगत कराया। सुचना मिलते ही डायल 112 वहां पहुंच कर मामले का जायजा लिया। व थाने में सुचना दी तदोपरांत सुचना पर चौकी इंचार्ज रोहित पांडेय ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतार कर पंचनामा किया व जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। इस आत्महत्या से आस- पड़ोस में काफी हद तक सन्नाटा छा गया।
टैग - शुक्लागंज, उन्नाव, गंगाघाट, उत्तर प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं