Breaking News

लगातार 24 घंटे बारिश की वजह से हुई 13 लोगों की मौत

लगातार 24 घंटे बारिश की वजह से हुई 13 लोगों की मौत

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ और अयोध्या में सबसे ज्यादा 20-20 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा फुरसतगंज (अमेठी) में 19, कुंडा (प्रतापगढ़), मऊ (चित्रकूट), पट्टी (प्रतापगढ़), बस्ती, लालगंज (प्रतापगढ़) तथा रायबरेली में 17-17 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में 11 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। 


लखनऊ स्थित बीबीए यूनिवर्सिटी के प्रफेसर और पर्यावरण विद वेंकटेश दत्ता ने बताया, 'लखनऊ में पिछले 36 घंटे में 228.6 मिमी से भी अधिक बारिश हुई। वेंकटेश दत्ता के अनुसार, इससे पहले 14 सितंबर 1985 को लखनऊ में सितंबर में सबसे अधिक दैनिक वर्षा 177 मिमी दर्ज की गई थी।' 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 40 घंटे तक बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले दो दिन (17 और 18 सितंबर) के लिए पूरे प्रदेशभर में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। 


यूपी में 40 घंटे तक बारिश 

मौसम विशेषज्ञ डीपी दुबे का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया प्रयागराज के ऊपर से गुजर रहा है। उत्तरप्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर अगले दो दिन तक थमने वाला नहीं है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित आसपास के हिस्सों में बारिश का ये दौर अगले 40 घंटे अनवरत जारी रहेगा। 


प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कई जगह बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार रात तक जारी रही, जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़कें और रेल मार्ग जलमग्न होने के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा। 


बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में दीवार और मकान गिरने की घटनाओं में मलबे में दबकर कम से कम 13 लोगों की मौत होने की सूचना है। जौनपुर में चार, फतेहपुर में तीन, बाराबंकी और प्रतापगढ़ में दो-दो, कुशीनगर और सुलतानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। 


जौनपुर से प्राप्त सूचना के मुताबिक जिले में बारिश के कारण कच्चे मकानों की दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। 


फतेहपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले में बुधवार रात कच्चे मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत हो गई। बाराबंकी से प्राप्त सूचना के मुताबिक, असंद्रा थाना क्षेत्र के बसायगपुर ढेमा गांव में तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बुधवार देर रात एक मकान की कच्ची दीवार ढह गई। उसके मलबे में दबकर 40 वर्षीय अरविंद कुमार यादव और उसके आठ साल के बेटे मिथिलेश की मौत हो गई। 


वहीं, प्रतापगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के गोटेगांव में बारिश के कारण गिरी दीवार के मलबे में दबकर रमजान (18) नामक युवक तथा कंधई थाना क्षेत्र के गढ़ी चक गांव में कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर उर्मिला मिश्रा (55) नामक महिला की मौत हो गई। 


कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र स्थित बिरनेर गांव में बुधवार रात भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने से मलबे में दबकर मुर्दी देवी (62) नामक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति प्रेम नारायण घायल हो गया। 


सुलतानपुर जिले में बारिश के कारण गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना ग्राम में बृहस्पतिवार को कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर 5 साल की बच्ची की मौत हो गई।


रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं