कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्राओं व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किया गया कार्यक्रम आयोजित : केवीएम, स्वरूप नगर
कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्राओं व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किया गया कार्यक्रम आयोजित : केवीएम, स्वरूप नगर
आज कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्राओं /युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्किल डेवलपमेंट हेल्थ केयर सर्टिफिकेट कोर्स का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 160 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इसका उद्देश्य महाविद्यालय में छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल का विकास कर छात्राओं को स्वास्थ्य की देखभाल , स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से परिचित कराते हुए उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनना है।
इस सम्बन्ध में डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर श्री मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोर्स को करने से क्या क्या लाभ होते हैं कैसे छात्राएं स्वरोजगार प्राप्त कर सकती है ।
श्री रितेश कुमार असिस्टेंट मैनेजर एच एल एफ पी पी.टी ने कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी यह कोर्स पूर्णतः निशुल्क है 900 घंटे का कोर्स है । जो प्रतिदिन दो शिफ्ट में 4-4 घंटे चलेगा।
प्राचार्या द्वारा छात्राओं को सार रूप कोर्स से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करते हुए तथा छात्राओं को शुभकामनाएं तथा आगंतुको का हृदय से आभार व्यक्त किया।।कार्यक्रम का आयोजन सचिव प्रो. डी .सी गुप्ता एवं प्राचार्या प्रो पूनम विज जी के सानिध्य में किया गया।। कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ.पूर्णिमा शुक्ला द्वारा किया गया संचालन असिस्टेंट प्रो . डॉ. ऋतु नारंग, द्वारा किया गया।
रिपोर्ट :- आरती शर्मा, संपादक, कानपुर नगर
कोई टिप्पणी नहीं