उन्नाव में आरोग्य मेले में हुआ 2955 मरीजों का इलाज : उन्नाव
उन्नाव में आरोग्य मेले में हुआ 2955 मरीजों का इलाज : उन्नाव
बिग ब्रेकिंग
करोना की दूसरी लहर के दौरान 12 अप्रैल से रद्द चल रहे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला की रविवार से फिर शुरुआत हुई जिले के 42 पी एच सी पी इसी पर आयोजित मेला में मौसम बीमारियों के जोकि संख्या अधिक रही। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य मेला में कोविड-19 पर भी अधिक जोर दिया गया। सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश ने ने बताया कि 42 पीएचसी पर 140 डॉक्टर 468 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। 2955 मरीजों का उपचार किया कोविड-19 टैक्स पर 1717 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। परिहार विकासखंड हसनगंज तहसील क्षेत्र नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र के अलावा जिले में जिले के सभी ब्लॉक को में स्थित पीएससी मरीजों के इलाज के लिए आरोग्य मेला लगाया गया। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया जिसमें 3795 लोगों ने वैक्सीन लगवाई जिला परीक्षण अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि अचलगंज में 54 असोहा में 270 औरास में 192 बांगरमऊ में 160 बिछिया में 554 884 में 84 में 54 हसनगंज में 221 हिलोरी में 112 नवाबगंज। 32 पुरवा में 572 सरोसी 365 सुमेरपुर 196 जिला अस्पताल में 515 में टीका लगवाया।
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं